प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- साथ काम करने वाली युवती से अवैध संबंध में बाधक बनी पत्नी की आर्केस्ट्रा कलाकार ने रात करीब दो बजे देवी जगराता से घर लौटने के बाद चापड़ से गला काटकर हत्या कर दी। उसने चोर का शोर मचाते हुए पुलिस सूचना दी तो थाने की पुलिस के साथ ही स्पेशल टीम, एएसपी पूर्वी और एसपी भी पहुंच गए। पुलिस की पूछताछ में बातें बदल रहा पति फंस गया और हत्या की बात स्वीकारी। उसकी निशादेही पर पुलिस ने घर के पीछे कुंए में फेंका गया चापड़ भी बरामद कर लिया। मृतका के पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर शव पोस्टमाॉर्टम के लिए भेज दिया। मानधाता थाना क्षेत्र के भग्गू का पुरवा पीपरताली निवासी श्रवण कुमार आर्केस्ट्रा की संगीत पार्टी में काम करता है। उसकी शादी 17 वर्ष पहले मानधाता के ही ढेमा गांव निवासी हरिश्चंद्र वर्मा की बेटी सुनीता देवी के साथ...