बांदा, जुलाई 24 -- पैलानी (बांदा)। पैलानी थाना अंतर्गत खप्टिहाकलां गांव के बजरंगी प्रजापति ने चरित्रहीनता के चलते सुबह 7:30 बजे अपनी पत्नी शोभा की चाकू से गोद हत्या कर दी। पड़ोसियों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वहां इकट्ठा हो गए। पड़ोसियों के मुताबिक, बजरंगी पत्नी शोभा से बेहद परेशान था। वह कई महीने घर से गायब रहती थी। सारा सामान, जेवरात एवं जानवर इत्यादि बेचकर भाग चुकी थी। दूसरी शादी भी कर चुकी थी। बजरंगी पत्नी की हत्या करने के बाद घर से फरार हो गया है। मृतका अपने पीछे छह साल का लड़का मयंक, आठ साल की लड़की दीक्षा और चार साल की अंशु को छोड़ गई है। शादी 10 वर्ष पूर्व तरसरा गांव में हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पीएम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...