बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- पत्नी की गोली मार हत्या मामले में पति को आजीवन कारावास साली से प्रेम के चक्कर में सोये अवस्था में पत्नी को मार दी थी गोली साल 2023 में इंदाय मोहल्ले के काशीपुरम कॉलोनी में हुई थी घटना शेखपुरा, निज संवाददाता । जिला न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय रवीन्द्र कुमार की अदालत ने सोमवार को मामले की सुनवाई के बाद साली के प्रेमजाल में पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के दोषी इन्दाय के काशीपुरम कॉलोनी के रहने वाले पति मनोज राउत को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। स्पीडी ट्रायल के तहत सजा के बिंदु पर हुई सुनवाई के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया है। न्यायालय में मामले की सुनवाई के दौरान दारोगा, डाक्टर सहित छह साक्षियों ने गवाही दी थी। अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता मो. तस्नीम एवं शिवनंदन प्रसाद शर्मा ने बताया कि 22 सितम्बर...