बुलंदशहर, जनवरी 29 -- कोतवाली खुर्जा नगर की जंक्शन चौकी क्षेत्र के गांव भिंडौर में पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद आम के बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि पति मानसिक रूप से बीमार था। गांव भिंडौर निवासी वेदन सिंह (45 वर्ष) पुत्र टुकीराम खेती करता था। बुधवार सुबह वह अपनी पत्नी भूरी देवी (40 वर्ष) के साथ खेत पर आया था। ग्रामीणों के अनुसार खेत पर ही किसी बात को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा हो गया। कुछ ही देर बाद भूरी का शव पास में मौजूद ईख के खेत में मिला। पास में स्थित बाग में आम के पेड़ से वेदन का शव लटका हुआ मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार वेदन ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने आत्महत्या की है। म...