बदायूं, नवम्बर 3 -- सहसवान, संवाददाता। नगर के रुस्तम टोला मोहल्ले में सुबह एक विवाहिता की मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतिका की बहन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पति के फरार होने से शक और गहराता जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली इलाके के सहसवान के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद निवासी हुमैरा ने पुलिस को दी सूचना में बताया कि उसकी बहन हसीन बानो 42 वर्ष की मौत उसके पति रागिब द्वारा मारपीट के बाद हुई है। उसने आरोप लगाया कि रागिब ने घरेलू विवाद के चलते उसकी बहन के साथ बेरहमी से मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो हसीन बानो का शव चारपाई पर पड़ा मिला। घर का...