देवरिया, मई 26 -- सलेमपुर(देवरिया) हिन्दुस्तान संवाद। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के महथापार में एक दिन पहले मरे दंपति का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया। महिला के पोस्टमार्टम चिकित्सकों के दो सदस्यीय टीम ने वीडियोग्राफी की निगरानी में की। सूत्रों की माने तो महिला की गला दबने व शरीर पर चोट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है तो पति के सिर में चोट लगने से मौत होने की बात सामने आई है। हालांकि जिम्मेदार पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अभी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं। सलेमपुर कोतवाली के ग्राम महथापार निवासी जितेंद्र कुशवाहा (32) पुत्र चंद्रिका सूरत में किसी कपड़े की कंपनी में काम करते थे। उनकी शादी भाटपाररानी के कुंईचवर गांव में बेबी से हुई थी। 11 मई को सूरत से दंपती अपने गांव आया। रविवार की सुबह सलेमपुर-बरहज रेल खंड पर बुद्धिराम गढ़वा के समीप बरहजिया ट...