गिरडीह, मई 15 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ताराटांड़ पंचायत के बडियाबाद गांव के टोला चरकापत्थर गांव में बुधवार को 37 वर्षीया पत्नी की गला घोंट कर हत्या करने वाले पति जु्म्मन मियां को गिरफ्तार कर पुलिस ने गुरूवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 69/2025 से जुड़ा हुआ है। मृतिका जमीला बीबी के पिता बृहस्पत मियां द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है। इस मामले मे मृतिका के पति सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है। इसमे मृतिका के पति जुम्मन मियां,सोबराती मियां व उनकी पत्नी कलवा बीबी, सद्दीक मियां व उनकी पत्नी मदीना खातुन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आवेदन मे उल्लेख किया है कि नवडीहा ओपी के महदाडीह गांव निवासी बृहस्पत मियां की पुत्री जमीला बीबी की चरकापत्थर गांव के जुम्मन...