गोरखपुर, जून 4 -- वरिष्ठ संवाददाता। सहजनवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ पिपरा में सोते समय पति ने अपनी पत्नी की गला काट कर निर्मम हत्या कर दी। मृतिका की पहचान बाहीलपार निवासी 25 वर्षीय नेहा पत्नी अंगद शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है।सूत्रों की माने तो हत्या के बाद पति खुद थाने जाकर हत्या की सूचना दी है। फिलहाल, पुलिस इस बात से इंकार कर रही है। सहजनवा थाना क्षेत्र के बाहीलपार निवासी अंगद शर्मा का गांव की युवती नेहा से प्रेम प्रसंग चलता था।फिर दोनों अनबन होने के बाद नेहा ने पति पर गम्भीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया।फिर दोनों में सहमति बनी और दो वर्ष पहले थाने में दोनों प्रेमी युगल की शादी हुई थी।शादी के बाद दोनों बाहर चले गए। करीब दो महीना पहले अंगद ने सहजनवां नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ पिपरा में बुद्धिरा...