सोनभद्र, मई 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के पलपल गांव के जंगल में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर खुद पत्नी की साड़ी से पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। दोनों जंगल में चिरौंजी का फल बीनने के लिए गए हुए थे। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के पलपल गांव निवासी 38 वर्षीय राजेन्द्र गुर्जर पुत्र प्रभु गुर्जर अपनी पत्नी 35 वर्षीय रीता देवी के साथ बुधवार की सुबह जंगल में चिंरौजी का फल बीनने के लिए गए थे। चिरौंजी बीनने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया होगा। इसी दौरान राजेन्द्र ने अपनी पत्नी रीता की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी पत्नी की साड़ी से पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। दोपहर दो बजे तक जब दोनों घर नहीं पहंुचे तो परिवार वालों को चिंता हुई। परिवार के लोग उनकी तलाश करत...