नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- यूपी के फर्रुखाबाद में कायमगंज तहसील में मंगलवार को एक रोचक मामला देखने को मिला। जहां एक अधिवक्ता के आफिस (बस्ते) में एक युवक और महिला का विवाह संपन्न कराया गया। खास बात यह रही की इस प्रेम विवाह में महिला का पहला पति भी शामिल हुआ । जिसने आशीर्वाद देकर अपनी पत्नी को दूसरे पति के साथ विवाह कर विदा किया। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला धनी निवासी याद राम की पुत्री वैष्णवी का विवाह दो साल पहले कासगंज जनपद के थाना पटियाली के गांव नगला कछियां औरंगाबाद निवासी भंवर सिंह के पुत्र राहुल के साथ हुआ था। 2 साल तक सब ठीक-ठाक चला रहा फिर अचानक दोनों में विवाद हो गया। दोनों ने अलग रहने का फैसला किया। जिसके चलते वह अपने मायके आ गई । मंगलवार को प्रेमी मनोज के साथ वह कायमगंज तहसील पहुंची साथ मे उसका पति था। यहां पर एक अधिवक्ता के...