नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है। इसमें सिर्फ साथ निभाना ही नहीं बल्कि प्यार, अपनापन और छोटी-छोटी बातों में खुशी ढूंढना शामिल होता है। शादी से पहले रिश्ते में जो मिठास और हल्कापन होता है, वही असल में इस बंधन को और मजबूत बनाता है। लेकिन अक्सर देखा गया है कि शादी के बाद औरतें कुछ ऐसी आदतें और बातें छोड़ देती हैं जो शादी से पहले उनके रिश्ते की सबसे बड़ी ताकत हुआ करती थीं। ये बदलाव धीरे-धीरे रिश्ते में दूरी और बोरियत ला सकते हैं। चलिए जानते हैं कि वे कौन सी चीजें हैं, जो पुरुषों को अपनी साथी में सबसे ज्यादा पसंद आती हैं और लेकिन शादी के बाद औरतें अनजाने में उन्हें भूल जाती हैं।प्यार भरी शरारत और फ्लर्टिंग शादी से पहले जब रिश्ता नया होता है, तो महिलाएं अपने साथी से मस्ती, नोकझोंक और फ्लर्...