लखनऊ, दिसम्बर 31 -- लखनऊ, संवाददाता। हुसैनगंज की महिला ने पति सहित अन्य ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके चली आई तो पति ने उसकी इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर आपत्तिजनक व अश्लील टिप्पणी की। पीड़िता ने हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वर्ष 2021 में उसकी शादी राजस्थान के धौलपुर निवासी गौरव से हुई थी। पीड़िता के तीन वर्ष का बेटा है। आरोप है कि शादी के बाद उसकी ससुराल वाले परेशान करने लगे। ससुर ने उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। विफल होने पर उल्टे सीधे लांछन लगाए। आरोप है कि पति ने गर्भपात के लिए उसे जीने से गिराने का प्रयास किया। परेशान पीड़िता मायके चली आई तो आरोपी पति ने इंस्टाग्राम पर उसकी फोटो पोस्ट कर हर घंटे के रेट फिक्स कर अश्लील टिप्पणी की...