अमरोहा, अक्टूबर 1 -- मंडी धनौरा, संवाददाता। पत्नी की आत्महत्या से आहत युवक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस ने भी जानकारी से इनकार किया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी गजरौला थाना क्षेत्र की निवासी युवती के साथ हुई थी। बताया जाता है कि शादी के बाद से ही दंपति के बीच विवाद बना रहता था। कुछ माह पूर्व विवाद के चलते ही पत्नी मायके चली गई थी, जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पत्नी की मौत के बाद मायके और ससुराल पक्ष भी आमने-सामने आ गए थे। परिजनों के मुताबिक इसी तनाव और पत्नी की मौत से आहत युवक ने सोमवार शाम अपनी एक रिश्तेदारी में फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने ऐसी किसी ...