अहमदाबाद, जून 14 -- अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अब तक 270 जान जाने की खबर है। इन मौतों से हजारों हंसती-खेलती जिंदगी तहस-नहस हो गई हैं। ऐसी ही एक हृदय विदारक कहानी दो बहनों की है, जिनके सिर से 18 दिन में पिता का साया भी छिन गया। बच्चियों की उम्र महज आठ और चार साल है। दोनों अपनी मां के गम से उभर भी नहीं पाई थीं कि दुखों का और बड़ा पहाड़ उनके सिर पर आ गिरा। मासूम बच्चियों ने बीते महीने कैंसर के चलते अपनी मां को खो दिया और अब पिता को।पत्नी की आखिरी इच्छा पूरी करने आए थे 26 मई को लंदन में दोनों बच्चियों ने अपनी मां भारती को खो दिया, वजह रही कैंसर। अब पिता अर्जुन को अहमदाबाद प्लेन क्रैश में खो दिया है। दरअसल 37 वर्षीय पिता अपनी पत्नी की आखिरी ख्वाइश पूरी करने के लिए लंदन से इंडिया आए थे। अर्जुन अंतिम संस्कार से जुड़े आखिरी कार्यक्रम पूरे करने के ल...