बक्सर, जुलाई 23 -- पेज 3, हत्या के बाद गुवाहाटी में पहचान बदलकर सिक्युरिटी गार्ड की कर रहा था नौकरी हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और कपड़े को पुलिस ने किया बरामद बक्सर। डुमरांव अनुमंडल के कोरानसराय निवासी स्टेशन मास्टर राहुल कुमार सिंह को पुलिस ने गुवाहाटी (असम) से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक पर अपनी पत्नी की बेहरमी से पिछले दो जुलाई की रात गला काटकर हत्या करने का आरोप है। हत्या करने के बाद वह फरार हो गया था। इस घटना ने कोरानसराय सहित आसपास के लोगों को दहला दिया था। कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोरानसराय गांव निवासी स्व.मुक्तिनारायण कुशवाहा के पुत्र राहुल कुमार की शादी वर्ष 2019 में यूपी के गाजीपुर स्थित जमानिया थाना क्षेत्र करमहरी गांव निवासी प्रेम नारायण सिंह की पुत्री अंजनी के साथ हुई थी। राहुल असम के रंगिया डिवीजन के केंदूकोना ...