गंगापार, जुलाई 8 -- मऊआइमा। शादी के दो माह बाद पत्नी ने ससुराल आने से मना कर दिया। बुलाने गए पति से बोला कि तुम मुझे पसंद नहीं हो। इससे क्षुब्ध युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मऊआइमा के मऊदोस्तपुर निवासी 35 वर्षीय आशुतोष कुमार सोनी पुत्र हरिहर प्रसाद सोनी ग्राम अलीपुर में ज्वैलरी की दुकान चलाता था। 10 मई को आशुतोष की शादी बहरिया बाजार निवासी अदिति उर्फ सोमा पुत्री स्व. उमाशंकर सोनी के साथ हुई थी। शादी के बाद से आदिति दो बार ससुराल आई। 15 दिन पूर्व जब वह मायके आई तो फिर ससुराल आने से मना कर दिया। पांच जुलाई को आशुतोष अदिति को बुलाने ससुराल गया लेकिन वह नहीं आई। एक दिन रुककर 6 जुलाई को घर वापस लौट आया। मां निर्मला देवी ने पूछा तो बताया कि अदिति कह रही है तुम मुझको पसंद नहीं हो अब में तुम्हारे साथ नहीं रहूंगी। उसने कहा कि वह विषै...