समस्तीपुर, अप्रैल 29 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत चकमेहसी गांव में रविवार की देर शाम एक नवविवाहिता का शव उसके मायके में दरवाजा पर ठिकाना लगाने का प्रयास करते पति को ग्रामीणों ने दबोच लिया। वहीं उसकी पिटाई शुरू कर दी। हालांकि बुद्धजीवियों की पहल पर बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। चकमेहसी पुलिस ने मृतका नवविवाहिता के पति को हिरासत में ले लिया। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। मृतका की पहचान चकमेहसी पंचायत के वार्ड 6 चकमेहसी निवासी ओम प्रकाश साह की करीब 19 वर्षीय पुत्री राधिका गुप्ता के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार नवविवाहिता का प्रेम प्रसंग चकमेहसी गांव के एक युवक के साले मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के रतवारा वार्ड 6 निवासी तेज नारायण साह के करीब 19 वर्षीय केशव कुमार से 2 वर...