नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने दिलचस्प अंदाज में अपनी पत्नी जया भारद्वाज को 33वें बर्थडे की बधाई दी है। भारत के लिए 13 वनडे और 25 टी20 इंटरनशनल मैच खेल चुके दीपक ने सोशल मीडिया पर स्वीकार किया कि वह जया का बर्थडे भूल गए थे। हालांकि, उन्होंने अपनी पत्नी से मांगी माफी और फिर चैन की नींद सोए। दीपक ने दो प्यारे से वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो मोंटाज है, जिसमें उनके और जया के कुछ यादगार पल हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस (एमआई) का हिस्सा 33 वर्षीय दीपक ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जया को टैग करते हुए लिखा, ''जन्मदिन मुबारक हो लव। मैं सबको बताना चाहता हूं कि मेरी पत्नी कितनी समझदार और प्यारी है। मैं उसका बर्थडे भूल गया था लेकिन फिर भी उसने मुझे माफ कर दिया क्योंकि उसे मालूम है कि 90 ओवर की फील्डिंग के बाद ऐसा हो स...