नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- पंजाब के बरनाला के गांव मेहता में पति-पत्नी ने एक साथ जहर खाकर जान दे दी। मृतकों की पहचान 50 साल के निर्मल सिंह और 45 साल की रमनदीप कौर रूप में हुई है। मरने से पहले दोनों ने अपने कमरे की दीवार पर एक सुसाइड नोट लिखा और सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए पड़ोसी पर पत्नी को अवैध संबंधों के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पड़ोसी 6 महीने से महिला को ब्लैकमेल कर रहा था। उन्होंने आरोपी और उसके परिवार को कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दोनों का एक 12 साल का बेटा है।तस्वीरों और वीडियो के जरिए कर रहा था ब्लैकमेल निर्मल सिंह और उनकी पत्नी रमनदीप कौर के गुरुवार सुबह घर के एक कमरे में मिले, तो गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पड़ोसी प्रीत के रमनदीप कौर के अवैध ...