नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 44 वर्षीय व्यक्ति की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बदलापुर पुलिस ने आरोपी दंपति की तलाश शुरू कर दी है, जो गुरुवार को अपराध करने के बाद से फरार हैं। सीनियर इंस्पेक्टर किशोर शिंदे ने बताया, 'आरोपी मनीषा परमार और लक्ष्मण भोईर पड़ोसी थे। दोनों के बीच अवैध संबंध था। पीड़ित किशन परमार को इसका पता चल गया और अपनी पत्नी के साथ इसे लेकर उसकी बहस हुई थी।' यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 2 आतंकी किए ढेर पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने किशन परमार का रस्सी से गला घोंट दिया। इसके बाद शव को बिस्तर में लपेटा और बदलापुर की एक नदी में उसे फेंक दिया। दोनों मौके से...