गुड़गांव, फरवरी 20 -- गुरुग्राम। जालसाज ने युवक की पत्नी का चाचा बनकर मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर युवक से हजारों की ठगी कर ली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस का दी शिकायत में भोंडसी के विजेंद्र सिंह ने कहा कि 16 फरवरी को उसके पास एक कॉल आई। कॉलर ने विजेंद्र से कहा कि वह उसकी पत्नी का चाचा बोल रहा है। उनकी चाची गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती है और उसके मोबाइल से रुपए नहीं भेजे जा रहे हैं। कॉलर ने कहा कि उसने विजेंद्र के पास 35 हजार रुपए भेजे हैं, जिनको वह उसके द्वारा भेजे गए नंबर पर पेटीएम कर दे। इस बीच विजेंद्र के पास 35 हजार रुपए भेजे जाने का मैसेज आ गया था और उसके पास एक नंबर भी भेज दिया गया था। विजेंद्र ने पहले 15 हजार रुपए पेटीएम किए तो उसके अकाउंट से रुपए कट गए। जिस पर उसे लगा कि फ्रॉड हो गया है। विजेंद...