बरेली, अगस्त 10 -- यूपी के बरेली में अपनों की बेरुखी के चलते एक व्यक्ति ने दुनिया छोड़ दी। पत्नी की बेवफाई और बेटे की बेरुखी से आहत दर्जी ने घर में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी से पहले उसने मोबाइल में एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें इन दोनों वजह से खुदकुशी करने की बात कही। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। किला के मोहल्ला बाकरगंज निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली के सीलमपुर इलाके में रहकर दर्जी का काम करता है। उसकी पत्नी और तीन बेटे भी साथ ही रहते हैं। आठ अगस्त को वह व्यक्ति बाकरगंज स्थित घर आया था। घर के निचले हिस्से में उसका भतीजा और ऊपर वह रहता था। शनिवार रात वह खाना खाने के बाद सोने ऊपर चला गया। रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक वह नीचे नहीं आया तो भतीजे ने ऊपर जाकर देखा। वहां कमरे में उसका शव फंदे से लटक रहा था। ...