दुमका, सितम्बर 2 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। पत्नी का किसी और के साथ प्रेम-प्रसंग की आशंका से उपजे विवाद ने पति का जान ले लिया। पति ने विवाद बढ़ने के बाद घर में रखे कीटनाशक दवा पी लिया। परिजनों को पता चलने पर उसे बंगाल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान रविवार को पति की मौत हो गई। मामला रानेश्वर थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव की है। मृतक का नाम देवब्रत सेन (45) है। मृतक की पत्नी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुतका में पारा शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। इधर देवब्रत सेन की मौत की खबर सुनने के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सोमवार को उपरोक्त विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया और विद्यालय के पारा शिक्षिका व एक पारा शिक्षक को स्कूल से बाहर करने की मांग को लेकर ताला जड़ दिया। हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल पवित्र स्थल है। यहां पारा शिक्षिक...