अलीगढ़, अक्टूबर 3 -- अलीगढ़। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पत्नी का इलाज कर रहे युवक से बाइकर्स मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चंडौस के पुराना बस स्टैंड निवासी समीर खान की पत्नी की तबियत खराब थी। बुधवार को उन्होंने पत्नी को सिविल लाइन के मलिक हॉस्पीटल में भर्ती करा दिया। शाम करीब साढ़े सात बजे वह हॉस्पीटल से दुकान पर चाय लेने जा रहा था। कुछ दूरी पर पहुंचते ही पीछे से दो बाइक सवार युवक आ गए। हाथ में लगे मोबाइल को छींनकर भाग गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताए गए हुलिया के आधार पर पुलिस ने लुटेरों को तलाश किया,लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...