बरेली, अप्रैल 21 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। लापता शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार पत्नी का आत्मदाह करने की धमकी का वीडियो देखने के बाद नाटकीय ढंग से रविवार देर रात खुद ही घर पहुंच गए। बताया कि परेशान होकर घर छोड़कर गए थे और इतने दिन तक जम्मू-कश्मीर, अमृतसर और हरिद्वार में भटकते रहे। उनकी पत्नी जयश्री ने एक वीडियो शेयर कर पति के वापस आने के संबंध में जानकारी दी है। इज्जतनगर में त्रिलोक बिहार निवासी शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार ब्लॉक मझगवां के प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर में तैनात हैं। पांच अप्रैल की शाम पुष्पेंद्र मोबाइल एवं अन्य पहचानपत्र घर में ही छोड़कर कहीं चले गए। काफी खोजबीन के बाद भी सुराग न लगने पर इज्जतनगर थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। मगर कुछ पता न चलने पर उनकी पत्नी जयश्री और बच्चे लगाकर सोशल मीडिया पर रोते हुए वीडियो पोस्ट कर उनके ल...