गोरखपुर, नवम्बर 8 -- गोरखपुर में एक युवक अपनी पत्नी का फोटो आए दिन सोशल मीडिया पर डालकर गंदा गंदा कमेंट कर रहा था। पति की हरकत से तंग होकर पत्नी ने पति समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया कि संतकबीरनगर के साड़े कला मईला निवासी उमेश गुप्ता से उसकी शादी 20 नवंबर 2017 को हुई थी। शादी के 8 वर्ष हो गए और उमेश से 4 वर्ष का बच्चा कार्तिक भी है। उमेश हमारी फोटो सोशल मीडिया पर डालकर उस पर गंदा-गंदा कमेंट करता है। पति बेटे कार्तिक के नाम आईडी बनाकर 27 सितंबर से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आये दिन फोटो लगाता रहता है और सामाजिक रुप से प्रताड़ित कर रहा है। उसने मुझे अपने मायके में भी मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है। पति उमेश के पिता से शिकायत की गई तो वे बोले हमने अपने बेटे को कहा है कि फोटो पोस्ट करते रहो। जो होगा हम दे...