मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- नगर के मोहल्ला बड़ा बाजार निवासी व्यापारी ने पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ नकदी और लाखों रुपए का जेवर ले जाने और विरोध करने पर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। नगर के मोहल्ला बड़ा बाजार निवासी व्यापारी बिट्टू पुत्र वेद प्रकाश का विवाह संभल के धनारी थाना क्षेत्र के खलीलपुर निवासी मुस्कान उर्फ हिमाद्री गुप्ता पुत्री अनिल कुमार के साथ 27 नवंबर 2024 को हुआ था। व्यापारी बिट्टू का आरोप है कि हिमाद्री के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से नगर के साधन पैलेस में विवाह हुआ था,जिसका खर्च बिट्टू के पिता वेद प्रकाश ने उठाया था। पत्नी मुस्कान उर्फ हिमाद्री गुप्ता को लाखों रुपए के सोने -चांदी के जेवर दिए गए थे। बिट्टू ने 1लाख 83 हजार रुपए पत्नी को इसलिए दिए थे, कि व्यवसाय में जरूरत पड़ने के समय ले सके। बिट्टू ने प...