सुल्तानपुर, सितम्बर 1 -- दोस्तपुर संवाददाता। थाना क्षेत्र के कटघरापट्टी गांव निवासी रामपूजन ने पत्नी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए गुहार लगाई है। रामपूजन का कहना है कि उनकी शादी आठ वर्ष पूर्व अंबेडकर नगर जिले की रहने वाली एक महिला से हुई थी। दंपति के एक पुत्री और एक पुत्र हैं। आरोप है कि उसकी पत्नी अक्सर मनमानी करतीं है। मना करने पर वह गाली-गलौज और झगड़ा करती है तथा जब चाहे घर से कहीं भी चली जाती है। करीब एक माह से वह अपने मायके में बच्चों समेत रह रही है। रामपूजन ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वह अपनी पत्नी और बच्चों को लाने ससुराल गया था, लेकिन वहां पत्नी, सास तथा ससुर ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और घर से भगा दिया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...