मेरठ, अक्टूबर 11 -- हापुड़ के गांव सलौनी निवासी युवक को पत्नी और ससुरालियों ने जहर देकर लोहियानगर क्षेत्र में फेंक दिया। उपचार के दौरान 8 अक्टूबर को युवक की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के पिता की ओर से पुत्रवधू और उसके परिजनों के खिलाफ लोहियानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। गुलबीर सिंह निवासी सलौनी थाना बहादुरगढ़ हापुड़ ने बताया कि 14 दिसंबर 2024 को उनके बेटे प्रिंस पूनिया की शादी गाजियाबाद के भोजपुर निवासी चेतना चौधरी से हुई थी। बताया कि चेतना ने शादी के बाद दिल्ली में रहने की जिद की। इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ, बाद में बेटे प्रिंस को पुत्रवधू के साथ दिल्ली भेज दिया। बताया कि एक अक्टूबर को गांव में चेतना अपने परिजनों के साथ आई और धमकी देने लगी। इस दौरान पता चला कि इन लोगों ने प्रिंस को जहर देकर कहीं रास्ते में फेंक दिया है। प्रि...