बहजोई (संभल), सितम्बर 27 -- यूपी में पत्नी और ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग होकर भाजपा नेता के बेटे ने जान दे दी। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक अनिल कुमार के बेटे अंशुल वार्ष्णेय ने शनिवार दोपहर अपने कमरे में पंखे से फांसी लगा ली। मौके से बरामद सुसाइड नोट में अंशुल ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा है कि उस पर दो करोड़ रुपये और एक मकान देने का दबाव बनाया जा रहा था। दंपति के बीच दो-तीन वर्षों से विवाद चल रहा था और मामला कोर्ट में विचाराधीन था। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। अंशुल की शादी करीब दस साल पहले बहजोई के मुरब्बा मोहल्ला निवासी रामावतार की पुत्री सोनम से हुई थी। दंपति के बीच पिछले दो-तीन वर्षों से विवाद चल रहा ...