हापुड़, सितम्बर 24 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी और भाई पर फावड़े से जानलेवा हमले करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसे पड़ोसी के मकान में बंद कर दिया। जहां से वह छत से कूद गया और अपनी जान बचाई। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसकी पत्नी के उसके भाई से अवैध संबंध हैं। पीड़ित का भाई खुलेआम उसकी पत्नी को अपने पास रखता है। 20 सितंबर की शाम करीब छह बजे वह अपने घर पर मौजूद था। इसी बीच उसकी पत्नी व उसका भाई जबरन घर में घुस आए। आरोप है कि दोनों ने जान से मारने की नियत से फावड़े से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। चींख पुकार होने पर आरोप...