देहरादून, जुलाई 17 -- बात-बात पर पत्नी और बेटे को धमकी देने वाले आईटीबीपी में तैनात इंस्पेक्टर का असलहा जब्त होगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने के बाद बंदूक जब्त करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने एसएसपी से आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए भी कहा है। पिछले दिनों रेसकोर्स निवासी जनसुनवाई में जिलाधिकारी सविन बंसल से रेसकोर्स निवासी युवक ने पिता की शिकायत की थी। बताया कि मां और पिता का तलाक होने के बाद भी उसके पिता लाइसेंसी बंदूक से मां और उसे धमकाते हैं। वह बार-बार गोली मारने की धमकी देते हैं। ऐसे में कभी भी कोई घटना उनके साथ हो सकती है। जिलाधिकारी ने मौके पर भी आरोपी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने का आदेश दे दिया था। अब शस्त्र लाइसेंस निरस्त होने के बाद उन्होंने एसएसपी को आरोपी का शस्त्र जब्त कर थाने में ...