मेरठ, जुलाई 7 -- मेरठ। मेरठ के जानी क्षेत्र में 23 जून को हुए सुभाष हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए सुभाष की पत्नी और बेटी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खुलासा हुआ है कि पत्नी और बेटी ने अवैध संबंधों के चलते प्रेमियों से सुभाष की हत्या कराई। सुभाष के 23 जून की रात खेत पर जाने की सूचना व्हाट्सएप कॉल से दी गई, जिसके बाद बेटी के प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर सुभाष को गोली मार दी। हत्या में प्रयुक्त तमंचा-बाइक बरामद कर ली है। गंगनहर पटरी के पास 23 जून की रात जानी खुर्द निवासी सुभाष उपाध्याय को गोली मार दी गई थी। सुभाष के बेटे आयुष उपाध्याय ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने हत्याकांड में सुभाष की पत्नी कविता, बेटी सोनम, कविता के प्रेमी गुलजार, सोनम के प्रेमी विपिन और विपिन के दोस्त शिवम को गिरफ्तार किया। एसपी देहात डॉ. ...