संवाददाता, जून 22 -- यूपी के औरैया में अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने वाले को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। पति ने पत्नी और बेटी को ट्रेन से धक्का देकर मौत के घाट उतारा था। दिल्ली से पटना जाते समय औरैया के दिबियापुर में ट्रेन से धक्का देकर पत्नी और मासूम बेटी की हत्या करने वाले को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। पांच साल पहले हुई इस वारदात की रिपोर्ट इटावा के जीआरपी थाने में दर्ज हुई थी। इटावा की फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम ने मृतका की सास को दोषमुक्त करार देते हुए पति पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है। पटना निवासी प्रदोष गांगुली ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी पुरोवी (28) की शादी 21 जनवरी 2018 को साउथ चार मांडी रोड कंकड़बाग पटना निवासी कुंदन राय चौधरी निवासी से की थी। कुंदन दिल्ली में नौकरी करता था और बेटी व तीन स...