पीलीभीत, जुलाई 10 -- पीलीभीत। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम बरामझमालिया निवासी फरहीन पत्नी जाहिर ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 7 जुलाई को रात 11 बजे उसके पति ने उसके साथ मारपीट की। जब उसकी पुत्री महविश, माहिनूर मैं उसको बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी गाली गलौज करते हुए मारपीट की। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर उसके पति ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसको बच्चों समेत घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...