महराजगंज, फरवरी 1 -- महाराजगंज जिले के पनियरा नगर पंचायत के शीतलपुर तिराहे पर शनिवार को दोपहर बाद एक युवक को सड़क पर ही कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीट-पीटकर घायल कर दिया। आसपास के कुछ लोगों ने युवक को बचाया और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि इस युवक ने दूसरी शादी की थी और पीटने वाले ससुराल पक्ष के थे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल बाकी टुकड़ा नंबर 14 निवासी शख्स की शादी करमहिया में करीब 12-13 साल पहले हुई थी। उसके एक बेटा व बेटी भी हैं। इधर चार साल से पत्नी से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे वह उसे उसके मायके में ही छोड़ दिया। दोनों बच्चे भी पत्नी के पास रहते हैं। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी ने त...