फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- शिकोहाबाद के मोहल्ला शंभूनगर में अपनी पत्नी बच्चों को तमंचा दिखाकर डराने धमकाने वाले सेना के जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दिलीप पुत्र गिरेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला शम्भू नगर सेना में जवान है। उसकी पत्नी संगीता का आरोप है कि उसका पति उसे, उसके बच्चों को तमंचा दिखाकर डरा धमका रहा था। महिला ने घटना से अपने जीजा भूप्रकाश पुत्र जयपाल सिंह निवासी नगला खरगा थाना पचोखरा, हाल निवासी मोहल्ला शम्भू नगर को अवगत कराया। भूप्रकाश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सेना के जवान के घर पहुंच गई। सेना के जवान की पत्नी संगीता की निशानदेही पर कमरे में बेड पर तकिये के नीचे रखे तमंचे को बरामद कराया। पुलिस ने सेना के जवान के खिलाफ आर्म एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...