रांची, दिसम्बर 8 -- तोरपा, प्रतिनिधि। कर्रा थाना क्षेत्र के वन गनालोया निवासी 30 वर्षीय अमित महतो को उसकी पत्नी के परिजनों ने प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार अमित महतो पिछले कई दिनों से अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ तोरपा की एक इंटर छात्रा के साथ रह रहा था। सूत्रों के मुताबिक लगभग पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी खूंटी थाना क्षेत्र के गुटजोरा में हुई थी, लेकिन कुछ समय से वह बारकुली निवासी एक छात्रा के साथ प्रेम संबंध में था। बताया गया कि सोमवार को अमित और छात्रा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल, तोरपा पहुंचे थे। इसी दौरान उसकी पत्नी के पिता और भाई, जो लंबे समय से उसकी तलाश में थे, वहां पहुंच गए। दोनों को साथ देखकर उन्होंने तुरंत उन्हें रोक लिया और मौके पर ही पूछताछ की। बाद में परिजनों ने अमित को स्थानीय पुल...