गाजीपुर, मई 27 -- जमानिया। कोतवाली क्षेत्र से एक महिला अपने दो छोटे बच्चों संग बीते 19 मई को रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। परिजन लगातार महिला और बच्चों की तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। इससे परेशान पति ने अब पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध सोमवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पर एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...