हाजीपुर, नवम्बर 8 -- महुआ, एक संवाददाता पत्नी और बच्चों के साथ घर पर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने आ रहे पति की अचानक तबियत बिगड़ जाने से रास्ते में मौत हो गई। उनका शव शुक्रवार को घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक करीब 40 वर्षीय प्रभात कुमार सिंह महुआ के सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत भरतपुर गांव निवासी राजकुमार सिंह का पुत्र था। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार वह प्रभात कुमार सिंह लोकतंत्र के महापर्व मतदान में भाग लेने के लिए अपने ससुराल दलसिंहसराय से पत्नी चंचल कुमारी और पुत्र आर्यन कुमार के साथ गुरुवार को घर आ रहा था। इस दौरान उनके रास्ते में अचानक सीने और पेट में दर्द शुरू हुआ। इस दौरान उन्होंने ताजपुर के मोतीपुर में दम तोड़ दिया। बताया गया कि प्रभात कुमार सिंह बेंगलुरु में रहकर ...