बांदा, अप्रैल 27 -- बांदा। संवाददाता आत्महत्या करने जा रहा हूं। पत्नी और बच्चों को ध्यान रखना। यह बात फोन पर चचेरे भाई से कहने के बाद युवक ने खेत में पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 30 अप्रैल को भांजे की शादी है, जिसमें शामिल होने के लिए दिल्ली से आया था। मटौंध थानाक्षेत्र के चांदनथोक निवासी 32 वर्षीय सोना अपने बड़े भाई कामता, छोटे भाई परमा के साथ दिल्ली में मजदूरी करता था। भांजे सुनील की 30 अप्रैल को शादी है। शादी में शामिल होने के लिए तीनों भाई छह दिन पहले गांव आए। सोना ने अपने बड़े भाई कामता के साथ कपड़े की बाजार से खरीददारी की। रविवार दोपहर चचेरे भाई नरेंद्र को फोन कर कहा कि वह फांसी लगाकर खुदकुशी करने जा रहा है। पत्नी और बच्चों का ध्यान रखना। इतना कहने के बाद वह बाइक से घर से तीन किलोमीटर दूर खेत पहुंचा। नीम के पेड़ के सहारे अंगौछा स...