गोरखपुर, नवम्बर 18 -- उरुवा बाजार/हिन्दुस्तान संवाद। उरुवा थाना क्षेत्र के दुघरा गांव के बरई टोला में पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा पति की हत्या का प्रयास किए जाने के मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। पीड़ित प्रदुम्न चौरसिया, पुत्र दूधनाथ चौरसिया, गंभीर हालत में है, उसका उपचार चल रहा है। पीड़ित की मां मंजू देवी ने तहरीर देकर बताया कि रविवार को प्रदुम्न जब बाहर से घर लौटा तो पत्नी प्रियंका गोला क्षेत्र के निवासी अंकित चौरसिया के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली। इससे बौखलाई पत्नी और उसके प्रेमी ने प्रदुम्न पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मारने की कोशिश की। बेटे के शोर मचाने पर पड़ोस के लोग पहुंचे तो दोनों भागने का प्रयास करने लगे। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामदेव चौधरी ने ब...