संवाददाता, मई 13 -- Wife Killed Husband: विवाहेत्तर संबंधों, लव अफेयर और अवैध रिश्तों को लेकर अपराधों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पति-पत्नी का पवित्र रिश्ता भी कलंकित हो रहा है। एक के बाद एक ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिनके बारे में सुनकर लोगों की नींद हराम हो जा रही है। अब एक बार फिर यूपी के संभल से रोंगटे खड़े कर देने वाली ऐसी ही एक खबर सामने आई है। यहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के बाद शव खेत में गड्ढा कर दबा दिया था। पिछले कई दिनों से चल रही जांच के बाद पुलिस ने रविवार को हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया। पुलिस की पूछताछ में पत्नी और उसके प्रेमी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। यही नहीं, दोनों ने यह भी बताया कि उन्होंने कैसे बेरहमी से इस कत्ल को अंजाम दिया था। मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले के बालू टीला निवासी गु...