बलिया, अगस्त 7 -- रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। सहतवार थाना क्षेत्र के अतरडरिया निवासी अनिल चौहान हत्याकांड में पुलिस ने उसकी पत्नी और प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक की मां सुनीता ने पुलिस को बताया है कि बहू अनीता का पड़ोसी दिलीप के साथ प्रेम सम्बंध था। इसका मेरा बेटा विरोध करता था। आरोप लगाया है कि इसके चलते ही बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी है। वैसे लोगों का कहना है कि इस घटना में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। बताया जाता है कि पोस्टमार्टम के बाद अनिल का शव बुधवार की शाम गांव पहुंचा। पुलिस ने रात में ही अंतिम संस्कार कराने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने बाहर से चाचा और चचेरे भाई के आने के बाद अंत्येष्टि करने की बात कहीं। इसके बाद गुरुवार को सहतवार के साथ ही अन्...