शामली, दिसम्बर 17 -- थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी दौलत में अपनी पत्नी व दो पुत्रियों की हत्या क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाले हत्यारोपी के विरुद्ध मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में आला कत्ल बरामद कर हत्यारोपी को जेल भेज दिया। एक सप्ताह पूर्व गांव गढ़ी दौलत से बिना बुर्का के मयके जाने के मामले में अपनी पत्नी तायरा और दो पुत्री 14 वर्षीय आफरीन, सात वर्षीय सहरीन की हत्या कर सेफ्टी टेंक के नाम पर खुदवाएं गए गड्ढे में दफन करने वाले हत्यारोपी महिला के पति फारुख पुत्र दाउद को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था। इस पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप उस समय हुआ जब गांव गढ़ी दौलत निवासी राशिद प्रधान पति ने अपने बेटे फारूख पुत्र दाउद पर ही गायब करने का अंदेशा जताते हुए थाने में सूचना दी थी। इस सूचना के बाद...