इटावा औरैया, नवम्बर 13 -- इटावा। भरथना थाना क्षेत्र के नगला नृपत सहजपुर ज्ञानपुर गांव निवासी मुनेश कुमार ने अपनी पत्नी सोनी देवी और दो बच्चों के लापता होने की शिकायत एसएसपी से की है। पीड़ित ने बताया कि 5 अक्तूबर को गांव के तीन लोगों से जमीन विवाद के बाद मारपीट हुई थी। पुलिस ने उसे शांति भंग में पाबंद किया, लेकिन घर लौटने पर पत्नी और बच्चे गायब मिले। काफी तलाश के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर मुनेश ने पड़ोसियों पर अपहरण की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच पड़ताल के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...