मेरठ, अक्टूबर 31 -- मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र के एक गांव में अजब गजब मामला सामने आया है। गांव निवासी एक युवक ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर पत्नी और तीन बच्चों को दूसरे युवक को सौंप दिया। पत्नी का युवक से निकाह भी करा दिया और बच्चे भी उसके सुपुर्द कर दिए। युवक ने अपनी बहन-बहनोई और परिजनों के खिलाफ थाने में परेशान करने, मकान पर कब्जा करने के प्रयास और फर्जी मुकदमों में फंसाने की साजिश का आरोप लगाकर तहरीर दी है। परिजनों पर हत्या कराए जाने की साजिश का भी आरोप लगाया है। इलाके में इस मामले को लेकर चर्चा है और पुलिस भी परेशान है। सरूरपुर निवासी व्यक्ति, पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है। उसका अपने पिता, बहन-बहनोई से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। युवक ने बताया कि वह जिस मकान में रहता है, उसे ससुराल पक्ष ने बनवाया था। जमीन भी पत्नी के नाम है। ...