लखनऊ, जनवरी 28 -- चारबाग रेवड़ी मंडी के होटल शरनजीत में पत्नी और चार बेटियों के कत्ल के आरोपित बदर को नाका थाने की पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम और अधिकारी बदर से पूछताछ कर रहे हैं। 31 दिसंबर की रात बेटे अरशद के साथ मिलकर पत्नी और बेटियों की हत्या कर फरार हो गया था। अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बदर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही थी। नाका पुलिस ने कोर्ट से बदर का एनबीडब्ल्यू भी जारी कराया था। इसके बाद पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने गिरफ्तारी के लिए बदर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बदर मूल रूप से आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र के इस्लामनगर टेढ़ी बाजार का रहने वाला है। 30 दिसंबर को वह पत्नी बेटे अरशद, पत्नी आसमां, बेटी अल्शिया, रहमीन, अक्सा और आलिया के साथ अजमेर से लखनऊ आया था।...