संवाददाता, दिसम्बर 27 -- यूपी के मिर्जापुर में कछवां थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास में गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में अवैध पिस्टल से चली गोली से युवक की मौत हो गई। गोली युवक के सीने में लगी थी। पिता ने मृत युवक की पत्नी और चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव निवासी 32 वर्षीय सद्दाम अंसारी पेंटर था। कछवां कस्बा स्थित कांशीराम आवास में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। सद्दाम ने कुछ दिनों पूर्व अपने चचेरे भाई जौनपुर के लखनीपुर गांव निवासी अरबाज को साथ में काम करने के लिए बुलाया। अरबाज अपने साथ एक अवैध पिस्टल भी लेकर आया था। रात दोनों साथ में बैठे हुए थे। उसी दौरान संदिग्ध हाल में अवैध पिस्टल से...