गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विजयनगर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी और उसके साथियों पर घर में घुसकर माता-पिता के साथ मारपीट कर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की भी धमकी दी। मामले में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। विजयनगर के सिद्धार्थ विहार निवासी दीपांशु मित्तल का कहना है कि शादी के कुछ साल तक सबकुछ ठीक ठाक रहा। फिर पत्नी के व्यवहार में बदलाव आ गया। वह विभिन्न प्रकार के आरोप लगाने लगी और पुलिस को भी बुला लिया। हालांकि पुलिस की पूछताछ में किसी ने भी उसके आरोपों की पुष्टि नहीं की। इसी दौरान अन्य आरोपी भी वहां आ गए और काफी समझाने के बाद भी उनकी पत्नी घर से जेवरात व अन्य कीमती सामान लेकर मायके चली गई। आरोप है कि अब झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी द...